नई दिल्ली: भारत के पहले गृहमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम में अहम् योगदान देने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की 142वीं जयंति पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। पटेल चौक पर उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें फूल चढ़ाकर नमन किया। सरदार पटेल की जंयति को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसलिए राजधानी दिल्ली के नेशनल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘रन फॉर यूनिटी’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मोदी के साथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह, क्रिकेटर सुरेश रैना, जिमनास्ट दीपा करमाकर, हॉकी प्लेयर सरदारा सिंह भी मौजूद थे। ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम दिल्ली समेत देश के कई दूसरे शहरों में भी आयोजित किया गया है। आज़ादी की लड़ाई से लेकर देश के पुनर्निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल का योगदान देश कभी भूला नहीं सकता इसलिए उनकी जयंती के मौके पर ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
प्रधानमन्त्री मोदी ने क्या कहा … अपडेट
- सरदार वल्लभ भाई पटेल ने बहुत ही कम समय में देश को एकता के सूत्र में बांध दिया
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम बहुत जल्द सरदार साहब को भुला बैठे हैं
- पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भी जिक्र किया
- सरदार वल्लभभाई पटेल के जयकारों से शुरू हुआ पीएम मोदी का संबोधन
- पीएम मोदी का संबोधन शुरू
- पीएम मोदी ने दिखाई रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी
- जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि