जानिये 14 मई से हर रविवार को कहाँ -कहाँ बंद रहेंगे पेट्रोल पंप…

0
1363
-- Advertisements --

चेन्‍नई:तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, पॉन्डिचेरी , आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्‍ट्र और हरियाणा में 14 मई से हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। इन राज्यों की पेट्रोल पंप एसोसिएशंस ने यह फैसला किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम में की गई उस अपील को देखते हुए लिया गया है जिसमें उन्होंने तेल बचाने के लिए देश के लोगों से एक दिन पेट्रोल-डीजल का इस्तेमाल न करने की बात कही थी।

– इंडियन पेट्रोलियम डीलर्स ऑर्गनाइजेशन की एग्जीक्यूटिव कमेटी मेंबर सुरेश कुमार ने कहा- फैसला कुछ साल पहले भी लिया गया था, लेकिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की अपील पर इसे लागू.करने का फैसला नहीं किया गया था ‘ लेकिन अब हमने पेट्रोल पंपों को रविवार को बंद करने का फैसला कर किया है।’

कुमार ने कहा, ‘अकेले तमिलनाडु में इस फैसले के चलते हमें 150 करोड़ रुपये का घाटा होने की आशंका है, पर हमने देखा है कि रविवार के दिन वैसे भी सेल्स में 40 फीसदी की कमी आ जाती है।’ उन्होंने कहा कि तेल कंपनियों को भी इस फैसले की जानकारी जल्द दे दी जाएगी।

एसोसिएशंस ने यह भी कहा है कि आपात स्थिति में तेल उपलब्ध कराने के लिए हर पेट्रोल पंप पर एक स्टाफ मेंबर मौजूद रहेगा। तेल कंपनियों द्वारा पेट्रोल पंपों का मार्जिन बढ़ाए जाने के मुद्दे पर कुमार ने कहा कि इस बारे में बातचीत चल रही है और इस बारे में जल्द ही कोई ऐलान किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘इसे लेकर हमारा संघर्ष जारी है। हम अपने असोसिएशन के मेंबर्स से जल्द मिलने वाले हैं। हम जल्द अपने फैसले का ऐलान करेंगे।’

-- Advertisements --