दिल्ली:जनता पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है जहाँ पेट्रोल के दाम में 1 पैसे की मामूली बढ़ोतरी की गयी है वहीँ डीजल 44 पैसे प्रति लीटर महंगा कर दिया गया है
इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत अब 68.08 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 57.27 रुपए प्रति लीटर होगी। इससे पहले 15 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.39 रुपए और 1.06 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं, 1 अप्रैल को पेट्रोल 3.77 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ था तो डीजल के दामों में 2.91 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई थी।
15 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में 1.39 रुपए और 1.06 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।
तेल कंपनियों के मुताविक तेल के रेट सभी जगह बराबर होने चाहिए । जीएसटी लागू होने के बाद संभवत: सभी प्रदेशों में पेट्रोल के दाम एक हो जाएंगे। फिलहाल हर 15 दिन में तेल की कीमतों में बदलाव होता है।