भारतीय जवानों के सिर काटने की बर्बर घटना पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है की पाकिस्तान सफेद झूठ बोल रहा है , जेटली ने पाक के उस दावे को भी झूठा बताया है, जिसमें पाक ने बर्बरता की घटना में हाथ नहीं होने की बात कही थी। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पाकिस्तान के इनकार की कोई सच्चाई ही नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तानी सेना की मदद के बिना यह घटना हो ही नहीं सकती थी। रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने लोगों से भारतीय सेना पर भरोसा बनाए रखने की अपील की।
वित्त मंत्रालय के साथ साथ , रक्षा मंत्रालय का भी जिम्मा संभाल रहे अरुण जेटली ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए एक सवाल के जवाब में यह बात कही। जेटली ने पाकिस्तान के इस दावे को सिरे खारिज किया कि वह एक मई को दो सैनिकों का शव काटने की घटना में शामिल नहीं था। उन्होंने मीडिया से कहा कि पाकिस्तानी सेना इसमें शामिल है।
बता दें कि इस मामले पर भारत सरकार ने बुधवार दोपहर पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और दो भारतीय सैनिकों को मार कर उनका सिर काटने की घटना में पाकिस्तानी सेना के शामिल होने के बारे में ‘पर्याप्त सबूत’ दिए।