राजग के बैठक में फैसला : मोदी की अगुआई में 2019 का लड़ेंगे चुनाव

0
1223
-- Advertisements --

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) की दिल्ली में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है,की 2019 का लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी के अगुआई में लड़ा जाएगा , 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से यह NDA की दूसरी बैठक थी। सोमबार को आयोजित की गई इस बैठक में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA ) के 33 घटक दलों के सदस्यों ने मुलाकात की। बैठक की अध्यक्षता PM नरेंद्र मोदी ने की।

जेटली ने बताया कि सभी सदस्य इस प्रस्ताव पर एकमत थे कि 2019 के आमचुनाव में जीत हासिल करने के लिए PM मोदी के नेतृत्व में ही कार्य करेंगे। आगामी राष्ट्रपति चुनाव को देखते हुये भी यह मीटिंग काफी अहम है। इस बैठक से पहले BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच भी एक बैठक हुई।

तीसरी सालगिरह से पहले सरकार ने मंत्रियों अचीवमेंट की लिस्ट बनाने को कहा
– मोदी सरकार के 26 मई को तीन साल हो जाएंग़े। तीसरी सालगिरह मनाने के पहले सरकार ने सभी मिनिस्ट्री से 5-5 अचीवमेंट की लिस्ट तैयार करने को कहा है।
– IT एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर वेंकैया नायडू ने सभी मिनिस्ट्री को एक लेटर  भेजा है। इसमें सभी मिनिस्टर से अपनी-अपनी मिनिस्ट्री की स्कीम्स और काम का डाटा सबमिट करने को कहा है।
– इनमें मंत्रियों को वे काम बताने होंगे जो सीधे जनता से जुड़े हैं और जिनसे आम आदमी का फायदा हुआ। इस कवायद का मकसद यह बताना है कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद क्या बदलाव किए हैं?
– इससे पहले 21 मार्च के एक लेटर में वेंकैया नायडू ने मिनिस्टर्स और पार्टी के सीनियर नेताओं को लोगों से उन सकारात्मक बदलावों पर बात करने के लिए कहा था, जो मौजूदा एनडीए की सरकार के कार्यकाल से जुड़े हैं।

-- Advertisements --