राष्ट्रपति चुनाव: राम नाथ कोविंद एनडीए के उम्मीदवार

0
1007
-- Advertisements --

बीजेपी की संसदीय बोर्ड की मीटिंग खत्म होने के बाद एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार से पर्दा उठ गया है . बिहार के राज्यपाल राम नाथ कोविंद को एनडीए ने राष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. रामनाथ कोविंद दलित समाज से आते हैं. वे मूल रूप से उत्तर प्रदेश से हैं. वो पिछले तीन साल से बिहार के राज्यपाल के तौर पर काम कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक रामनाथ कोविंद 23 जून को नामांकन करेंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा, एनडीए के सभी सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद रामनाथ कोविद का नाम तय किया गया है. बताते चले कि रामनाथ बीजेपी अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष भी रहे हैं.

उपराष्ट्रपति के नाम की चर्चा नहीं
शाह ने बताया कि अभी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया गया है. शाह ने कहा, कोविंद दलित समाज के नेता हैं जो काफी संघर्ष कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं.

 

-- Advertisements --