नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के कतारगाम में एक किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का इनॉगरेशन किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि – “लोगों को सस्ती दवाएं मिले इसके लिए हम काम कर रहे हैं । हमने हार्ट से सम्बंधित रोगों में जो स्टेंट इस्तेमाल होती है उन समेत 700 दवाओं को सस्ता किया है। आगे भी इस पर काम कर रहे हैं। हम इस पर भी काम कर रहे है कि देश के डॉक्टर्स जेनेरिक दवाएं लिखें, इसके लिए हम जल्द कानून बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं । मोदी के भाषण की 4 अहम बातें…
1. जो काम हाथ में लें उसे पूरा करें
– नरेंद्र मोदी ने कहा- “जो काम आप हाथ में लें उसे पूरा करने की जिम्मेदारी भी लें। आज इस अस्पताल का लोकार्पण हो रहा है। मैंने कहा था कि शिलान्यास कर रहा हूं, उद्घाटन भी मैं ही करूंगा, मुझे खुशी है की आज मैं इसे कर पाया। इसे लोगों ने मेरे घमंड से जोड़ कर देखा था , लेकिन मैंने ऐसा नहीं माना । कहने का मतलब हरेक की जिम्मेदारी होनी चाहिए। तभी काम पूरे हो सकेंगे।”
2. सबकी नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं, लेकिन सूरत के लिए अभी भी मैं वही हूँ
– मोदी ने कहा- “सबकी नजर में मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं। लेकिन सूरत इसका अपवाद है। यहां प्रधानमंत्री वाला टैग कहीं नजर नहीं आता। यहां के परिवारभाव ने कभी न कभी मेरी चिंता की है। इससे बड़ा कोई सौभाग्य नहीं होता। पद से कोई बड़ा नहीं होता।”
3. हमने 700 दवाओं को सस्ता किया है
-प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “ये अस्पताल पैसों से नहीं परिवारभाव और परिश्रम से बना है। मैं श्राप देता हूं कि किसी को यहां न आना पड़े। और अगर कोई मरीज यहां आए तो मजबूत बनकर जाए। आज मध्यम वर्ग के घर में कोई बीमार हो जाए तो वो बाकी काम नहीं कर पाता। न बेटी की शादी कर पाता है और न ही घर ले पाता है। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है, सबको लाभ मिले। अटलजी की सरकार के बाद हमने लोगों के लिए हेल्थ पॉलिसी लाई है।”
– “कंपनियां इंजेक्शन-दवाइयों को महंगा बेच रही थीं। करीब 700 दवाओं की कीमतें कम हुई हैं। हार्ट की बीमारियों में स्टेंट की जरूरत पड़ती है। 40 हजार के स्टेंट की कीमत 6-7 हजार में मिलेगी ताकि गरीब को दिक्कत न हो।”
– “लोगों को सस्ती दवा मिले, इसके लिए भी काम कर रहे हैं। डॉक्टर जेनरिक दवाएं लिखें, इसके लिए हम कानून बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं ।”
4. हमारा देश न राजाओं से चला है और न ही नेताओं से
– प्रधानमंत्री ने कहा, “सूरत में स्वच्छता एक स्वभाव बन गया है। अगर हम सफाई को स्वभाव बना लें तो दिक्कत नहीं होगी। हमारा देश न राजाओं से चला है और न ही नेताओं से। ये देश जनशक्ति से चला है। देश में धर्मशालाएं, कुएं-बावड़ियां सरकारें नहीं जनता ने बनवाईं। लोगों ने अपने विकास के लिए योगदान दिया है और वे अभी भी अपने गांव से नाता बनाए हुए हैं। जुलाई में इजरायल जा रहा हूं। डायमंड और इजरायल का गहरा नाता है। मैं आपका प्रतिनिधि बनकर वहां जा रहा हूं। आप सभी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देता हूँ ।”
नरेंद्र मोदी के दौरे का कार्यक्रम
– प्रधानमंत्री मोदी तापी जिले के बीजापुर गांव जाएंगे, जहां वे सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का भी उदघाटन करेंगे।
– सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ, सुमुल डेयरी के नाम से मशहूर है। इसके साथ ही मोदी नवा पारदी में डेयरी प्रोडक्ट्स फैक्टरीज की रिमोट से आधारशिला रखेंगे।
– सुमुल डेयरी के अफसरों की मानें तो मोदी वहां पर एक सभा को सम्बोधित भी देंगे।
-- Advertisements --
-- Advertisements --