PM नरेंद्र मोदी ने हनुमान जयंती के मौके पर आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि उन्हें भी हनुमान की तरह काम करना चाहिए । सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने बैठक में सांसदों से कहा कि हनुमान की भूमिका में सभी आ जाएं. जिस तरह हनुमान ने कभी कुछ लिया नहीं, सिर्फ दिया उसी तरह देश के लोगों के बीच जाकर देने का काम करें।
बजट सेशन को बेहद सफल करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संसद में हमने कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित कराने में सफलता प्राप्त की है , साथ ही राज्य में हुए चुनाव में भी भाजपा का प्रदर्शन शानदार रहा है ।
बजट सेशन समाप्त होने से एक दिन पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते प्रधानमंत्री ने सुधार और विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जनता का मूड हमारे पार्टी के पक्ष में सकारात्मक है।
मोदी के नेतृत्व वाली राजग (NDA ) सरकार अगले महीने तीन वर्ष पूरा करने जा रही है। उन्होंने कहा, गरीबों और वंचितों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हमारे समक्ष यह स्वर्णिम अवसर है। यह समय अधिक से अधिक विकास और सुधार के एजेंडे को आगे बढ़ाने का है।
बैठक के दौरान भाजपा सांसदों को सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर एक महीने के कार्यक्रम को बनाने के बारे में भी कहा गया । ये कार्यक्रम 24 मई से शुरू होंगे। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र को सकारात्मक बताया जिसमें लोकसभा में 21 विधेयक और राज्यसभा में 14 विधेयक पारित हुए। इनमें जीएसटी विधेयकों समेत राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने वाला विधेयक भी शामिल है।