राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले कल्पित वीरवाल ने JEE मेन में अव्वल दर्जा प्राप्त किया है. कल्पित ने 100 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.
यह परीक्षा देश के विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों, जिनमें IIT भी शामिल हैं, उनमें एडमिशन के लिए हर साल आयोजित किया जाता है . तथा इसके परिणाम सीबीएसई के द्वारा प्रकाशित किया जाता है
कौन हैं कल्पित वीरवाल…
कल्पित वीरवाल ने जेईई मेन में 360 में से 360 अंक हासिल किए हैं. इससे पहले उन्होंने इंडियन जूनियर साइंस ओलंपियाड और नेशनल टेलेंट सर्च एग्जामिनेशन में भी टॉप किया है.
कल्पित के बाद दूसरे नंबर पर वासू जैन हैं. वासू ने 360 में से 350 स्कोर हासिल किए हैं. जबकि तीसरा नंबर अनन्य अग्रवाल का है जिनका स्कोर भी 350 है.
ये जानकारी सीबीएसई ने दी है. सीबीएसई के अनुसार, गर्ल्स कैटेगेरी में टॉप पर व्रंदा नंदकुमार राठी हैं. उन्होंने कुल 321 स्कोर हासिल किया है. उनके बाद रैंक 2 पर पूर्वा गर्ग हैं. पूर्वा का स्कोर 319 है. जबकि तीसरे रैंक पर नारायणा जीवन रेड्डी है. उनका स्कोर 318 है.
गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए देश भर के 1,781 सेंटर्स पर 10.2 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. पेपर 2 अप्रैल को ऑफलाइन और 8-9 अप्रैल को ऑनलाइन आयोजित किया गया था.