भारतीय सेना चीन और पाक से एक साथ निपटने में सक्षम : सेना प्रमुख

0
1576
-- Advertisements --

भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा है कि हमारी सेना पड़ोसी देशों की किसी भी प्रकार की चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

सेना प्रमुख ने गुरुवार को कहा है कि भारत ढाई मोर्चे (चीन, पाकिस्तान और आंतरिक सुरक्षा ) पर युद्ध लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।

जनरल बिपिन रावत ने साथ ही कहा कि भारत इन विभिन्न मोर्चों पर युद्ध के लिए तो तैयार है ही, लेकिन किसी भी प्रतिकूल स्थिति से निपटने के लिए हमारे पर कई प्रभावी रास्ते भी मौजूद हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री ने भी बताया कि भारत-चीन सीमा पर जारी तनाव के बावजूद पिछले 40 वर्षों में वहां एक भी गोली नहीं चली.’

सेना प्रमुख ने जम्मू-कश्मीर के हालात जल्द ही सुधारने का भी दावा किया. जनरल रावत ने पाकिस्तान पर सोशल मीडिया प्रोपगैंडा के जरिये राज्य के युवाओं को भरमाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान भ्रामक संदेशों और वीडियो से छेड़छाड़ कर राज्य के युवाओं को बरगला रहा है. घाटी से भी कुछ लोग इसमें पाकिस्तान का साथ दे रहे हैं.’

जनरल रावत ने कहा कि सेना आधुनिकीकरण की तैयारी भी साथ-साथ ही कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम आधुनिकीकरण का मुद्दा सरकार के सामने उठाते रहते हैं और अभी सेना के शस्त्रागार को अपग्रेड किया जा रहा है।’ जनरल रावत ने कहा, ‘हम पुराने (30%) कम प्रयोग में आने वाले (40%) और आधुनिक उपकरण (30%) के बीच बैलेंस बनाकर रखते हैं।’

-- Advertisements --