लोकतंत्र के सबसे गरिमामय पद की गरिमा बनाए रखूंगा : रामनाथ कोविंद

0
884
-- Advertisements --

NDA की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया . इस दौरान उनके साथ पीएम मोदी, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ -साथ NDA के मंत्रीगण भी मौजूद थे..

नामांकन करने के बाद NDA के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद ने मीडिया से बात की उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद है इसकी गरिमा बनाये रखने की मेरी कोशिश होगी !

लोकतंत्र के सबसे गरिमामय पद की गरिमा बनाए रखूंगा

नॉमिनेशन फाइल करने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि राष्ट्रपति का पद लोकतंत्र का सबसे गरिमामय पद है. उन्होंने कहा कि समर्थन करने वाले सभी दलों का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि हमारे देश में संविधान सर्वोपरि है और इसकी गरिमा को बनाये रखना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का पद दलगत राजनीति से ऊपर होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ ही वर्षों में हमारे आजादी के 75 साल पूरे होंगे इसके लिए हमें अभी से तैयार होना होगा. उन्होंने कहा कि मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि मैं इस पद की गरिमा बनाए रखने का हर संभव प्रयास करुंगा.

मुख्यमंत्री योगी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी का लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति का विकास है, हमारी पार्टी उसी पर आगे बढ़ रही है. रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने के लिए अमित शाह और प्रधानमन्त्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. योगी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाना ही था तो वह पिछली बार भी बना सकते थे, लेकिन क्योंकि बीजेपी ने कोविंद जी का नाम आगे किया इसलिए आपस में लोगों को लड़वाने के लिए कांग्रेस ने मीरा कुमार के नाम का चयन किया .

-- Advertisements --