नर्मदा के एक-एक बूंद की कीमत जानता हूं- पीएम मोदी

0
1702
-- Advertisements --

मध्यप्रदेश के अमरकंटक में नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को यहां नर्मदा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. मोदी ने डेढ़ सौ दिनों की नर्मदा यात्रा को असंभव बताया है.

जानता हूं नर्मदा के एक-एक बूंद की कीमत… 

PM मोदी ने यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं गुजरात से हूं, नर्मदा के एक-एक बूंद की कीमत जानता हूं.’ उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि नर्मदा सेवा यात्रियों का पुण्य देश के काम आए। मां नर्मदा ने हमें जीवन दिया है, हमारे पूर्वजों की इसकी रक्षा की है, लेकिन हमने इसकी रक्षा नहीं की।”
हमारे पूर्वजों ने जो नदियों की सेवा की, उसका लाभ आज हम सब उठा रहे हैं। मां नर्मदा के किनारे जो पेड़ लगाएंग, ये आने वाली पीढ़ियों की सेवा होगी। 25 लाख से ज्यादा लोगों ने मां नर्मदा के संरक्षण का संकल्प लिया है। जन भागीदारी लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति होती है।”

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा …
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के लिए वरदान बताया. शिवराज ने कहा, कि प्रधानमंत्री जो करते हैं वो दुनिया देखती है , मां नर्मदा की स्वच्छता के एक-एक शब्द को अक्षरशः ज़मीन पर उतारेंगे। नदियों के संरक्षण व संवर्धन के अध्ययन के लिए विवि में अलग से विभाग खोले जाएंगे। नर्मदा को बचाने के लिए यूकेलिप्टस हटाएंगे। एक हटाकर 5 अन्य पेड़ लगाएंगे। मां नर्मदा के तट पर लगाए गए पेड़ों की रक्षा वृक्षरक्षक करेंगे। नर्मदा जी के दोनों तट पर एक दिन में 6 करोड़ पौधे लगाएंगे। लाखों लाख लोगों ने नर्मदा सेवा यात्रा में संकल्प ले लिया कि हम नशा नहीं करेंगे।अमरकंटक में पीएम के आने से हमारे संकल्प को नई ताकत, नया उत्साह मिला है शिवराज सिंह चौहान ने कहा नर्मदा को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे, नर्मदा की छाती रेत खनन से छलनी नहीं होगी, अमरकंटक पहाड़ पर कोई खनन नहीं होगा उन्होंने कहा कि नर्मदा को विश्व की सबसे स्वच्छ नदी बनाएंगे, 15 मई 2018 को फिर से आपलोगों के बीच आके कामकाज का हिसाब-क़िताब देंगे.

-- Advertisements --