अनारक्षित टिकट खरीदने के लिए अब रेलवे स्टेशन के काउंटर पर लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आप अपने स्मार्टफोन से घर बैठे यूटीएस मोबाइल ऐप से अनारक्षित टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट का प्रिंटआउट सीधे रेलवे स्टेशन पर लगी ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से ले सकेंगे। इसकी शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हो गई है। यहां नई ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगा दी गई हैं, जिससे पैसेंजर ऐप से बुक किए गए टिकट का प्रिंट ले सकते हैं।
दिल्ली डिविजन के डीआरएम आर एन सिंह का कहना है कि पूरे डिविजन के 62 रेलवे स्टेशनों पर यह मशीने लगाई जाएंगी। इसके लिए 300 से ज्यादा एटीवीएम खरीदी गई हैं। धीरे-धीरे 62 रेलवे स्टेशनों पर एटीवीएम मशीनों को इन्स्टॉल करने का काम शुरू किया जाएगा। अब पैसेंजरों को काउंटरों की लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। वहीं यात्रियों से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें भी दूर हो सकेंगी। टिकट दलालों की सक्रियता भी कम होगी।
ऐसे मिलेगा टिकट ऐप से
– सबसे पहले आपको रेलवे का मौजूदा ऐप UTS on mobile डाउनलोड करना होगा
– अपना नंबर रजिस्टर कराएं और ऐप पर आईडी बनाएं
– टिकट बुकिंग के दौरान पेपरलेस की जगह पेपर टिकट का विकल्प चुने
– फिलहाल शुरुआती स्टेशन के कॉलम में नई दिल्ली रेलवे ही दिखाई देगा
– जहां तक यात्रा करनी है, उस स्टेशन का नाम लिखकर टिकट बुक करें
– टिकट बुक होने के बाद बुकिंग आईडी जारी होगी
– नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर, एटीवीएम मशीन में प्रिंट टिकट के विकल्प को चुनें
– यहां अपना मोबाइल नंबर और बुकिंग आईडी नंबर डालें
– टिकट प्रिंट हो जाएगा