KKR के कप्तान गौतम गंभीर ने एक बार फिर से बड़ा दिल दिखाते हुए अपने मैन ऑफ द मैच प्राइज मनी को सुकमा के शहीदों के नाम कर दिया है । गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में शुक्रबार के आईपीएल मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था। गंभीर ने मैन ऑफ मैच की पुरस्कार राशि एक लाख रुपये को सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों को दान देने का ऐलान किया। इससे पहले गुरुवार को गंभीर ने सुकमा में मारे गए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाने की बात भी की थी।
गंभीर ने मैच के बाद कहा कि वह इस राशि को छत्तीसगढ़ के सुकमा में मारे गए जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद में खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि जवान हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं ऐसे में उनके लिए कुछ करना हमारा दायित्व बनता है।
यह पहला मौका नहीं है जब गंभीर ने बड़ा दिल दिखाकर किसी की मदद की है। गंभीर ने आर्थिक संकट से जूझ रही भारतीय आइस हॉकी टीम की मदद के लिए चार लाख रुपये दिए थे। इसके अलावा 1998 एशियन गेम में मेडल जीतने वाले बॉक्सर डिंको सिंह की तंगहाली की खबर सुनकर गंभीर ने उनकी भी आर्थिक मदद की थी। इतना ही नहीं उन्होंने अंगदान करने का भी संकल्प लिया है।