नागालैंड में सेना ने 4 आंतकी मार गिराए , 1 जवान शहीद

0
1352
-- Advertisements --

नागालैंड में सेना और आंतकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। इस मुठभेड़ में सेना ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है। जबकि एक जवान शहीद हो गया हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार इस मुठभेड़ में में एक जवान भी शहीद हो गया, जबकि एक नागरिक के मारे जाने की आशंका भी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है। इसके साथ ही 3 जवान घायल होने की भी खबर है।

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पैरा कमांडो और प्रादेशिक सेना की संयुक्त टीम ने उग्रवादी संगठनों, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) और युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (यूएलएफए-आई) के एक समूह को घेर लिया. उग्रवादी मोन जिले से होकर म्यांमार से नागालैंड में घुसे थे। पुलिस इन फरार उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया रहा है.

नागालैंड पुलिस प्रमुख मेजर दुंगेल ने कहा कि चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनकी फिलहाल पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा, “हम अभी भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.” मेजर डेविड मनलम के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिलांग भेजा जाएगा.

-- Advertisements --