कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने घुसपैठ करते हुए चार आतंकियों को मार गिराया

0
1111
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश  नाकाम कर दिया है । सोमवार की सुबह कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सेना ने 4 आतंकियों को मार गिराया। सूत्रों  के अनुसार चारों आतंकी पाकिस्तानी सेना की मदद से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। ताजा जानकारी के अनुसार सेना का ऑपरेशन अब भी जारी है।

अभी तक सेना की तरफ से इस मुठभेड़ को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  सेना ने इस बार घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। चारों संदिग्ध आतंकियों को पाकिस्तानी बताया जा रहा है।
बता दें कि पाकिस्तान की तरफ से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। पिछले सप्ताह बुधवार को भी पुंछ इलाके में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी की गई थी। पाकिस्तान की तरफ से सीमावर्ती क्षेत्रों पुंछ, कुपवाड़ा जैसे नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन और घुसपैठ की कोशिशें लगातार ही की जाती रही हैं।

-- Advertisements --