प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में लालबत्ती के प्रति लोगों के गुस्से का जिक्र किया। प्रधानमन्त्री ने कहा कि सरकार ने लालबत्ती हटाने का फैसला किया है। अब इसे प्रयोग करने वाले लोग गाड़ी से ही नहीं बल्कि मन से भी लालबत्ती का लालच हटाएं। पीएम ने साथ ही कहा कि न्यू इंडिया में अब VIP की जगह EPI (Every Person is Important) का जोर रहेगा।
देश में ‘EPI’ लागू होना चाहिए…
प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमारे देश में वीआईपी कल्चर के खिलाफ गुस्सा है। लालबत्ती सिर्फ गाड़ी पर नहीं बल्कि दिमाग पर लग जाती थी। लेकिन दिमाग में लालबत्ती अभी निकली नहीं होगी। सामान्य लोग इसे पसंद नहीं करता है। सरकारी निर्णय से लालबत्ती का गाड़ियों से हटना एक प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन इसे मन से निकालना ज्यादा जरूरी है। VIP की जगह EPI का महत्व बढ़े। EPI मतलब ऐवरी पर्सन इज इम्पॉर्टेंट।
आज के मन की बात के महत्वपूर्ण बातें…
-आज के युग में महात्मा बुद्ध के विचार बेहद अहम.
-दक्षिण एशिया को भारत का अनमोल नजराना.
-न्यू इंडिया में VIP की जगह EPI (Every Person is Important)
-भारत सरकार 1 मई को संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती मनाएगी.
-श्रमिकों के लिए बाबा साहब का अहम योगदान.
-नए और सकारात्मक प्रयोग करें.
-जंगलों में जाएं, कैंपों में रहें.
-कहीं युवा पीढ़ी रोबोट तो नहीं बन रही.
-युवा आउट ऑफ बॉक्स सोचें युवा.
-कश्मीर की सैर कीजिए.
-दुनिया देखने से बहुत कुछ सीखने-समझने को मिलता है.
-डिजी धन का इस्तेमाल कराएं और पैसा कमाएं.
-वीआईपी कल्चर को पसंद नहीं करती आम जनता.
-मध्यप्रदेश के जबलपुर की शिवा चौबे ने पीएम को कॉल किया और लालबत्ती हटाने के आदेश के लिए शुक्रिया कहा.
-वोहरा समाज ने गोरैया को बचाने के लिए अभियान चलाया.
-कई युवा आराम परस्त जिंदगी के आदी.
-गर्मियों की छुट्टियों का सही उपयोग करें.
-नई स्किल्स हासिल करें.
-नये स्थान घूमकर आएं.
-मुझे देशभर से लोग जानकारियां भेजते हैं.
-मैं हर बार शिकायतों और सुझावों का मूल्यांकन करता हूं.
-सुझाव देने वाले लोग सामान्य नहीं हैं.
-सुझाव भेजने वालों का धन्यवाद.
-गुजरात और महाराष्ट्र को स्थापना की बधाई.
-दोनों राज्य विकास की ऊंचाईयों को छू रहे हैं.
-जलवायु परिवर्तन आज की बड़ी समस्या.
-कुछ लोगों ने गर्मियों में पक्षियों की चिंता की.