इंडिगो की 84 उड़ानें रद्द, इंजन में बड़ी खामी

0
1382
-- Advertisements --

भारत की निजी विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स की 13 एयरबसों को ग्राउंड कर दिया गया है, जिसके चलते कंपनी ने 84 नियमित उड़ानों को रद्द कर दिया है . हालांकि इंडिगो ने इन खबरों को गलत बताया है. इंडिगो ने कहा कि मीडिया में फ्लाइट कैंसिलेशन की गलत खबरें प्रसारित की जा रही हैं.

इंडिगो ने कहा, “यह खबर गलत है. हमने पिछली बार इस मुद्दे पर डीटेल में जानकारी दी थी. फिलहाल हम इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकते हैं.” इंडिगो ने कहा, “8 नियो प्लेन्स को नॉन-एवेबिलिटी (उपलब्ध नहीं होने के चलते) जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने के लिए ग्राउंड किया गया है. यह जून में ही तय कर लिया गया है.”

इंडिगो ने कहा कि इसके अलावा कोई नई फ्लाइट कैंसिल नहीं की गई है. यात्रियों को पहले ही अन्य विमानों में एकोमोडेट कर दिया गया है और उन्हें इसकी जानकारी भी दे दी गई है.

-- Advertisements --