मंदसौर: मंदसौर में पुलिस फायरिंग में पांच किसानों की मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है . कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सड़क मार्ग से पीड़ित परिवारों से मुलाकात के लिए मंदसौर के लिए रवाना हो चुके हैं. हालांकि भाजपा ने उन्हें वहां न जाने की सलाह दी है. वहीं मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार और एसपी ओपी त्रिपाठी का तबादला कर दिया गया है. अब शिवपुरी के डीएम को मंदसौर का डीएम बनाया गया है.
शिवराज सरकार किसानों पर नरमी दिखाने के मूड में हैं में है. प्राप्त सुचना के आधार पर – 2000 करोड़ की ब्याज माफी का ऐलान आज संभव है.
बुधवार को पूरे दिन जगह-जगह से हिंसा की खबरें मिलने के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की भारी तैनाती की गई है. राज्य सरकार ने उपद्रवियों से निपटने के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की पांच और कंपनियों की मांग की, जिसके बाद केंद्र ने 1100 दंगा विरोधी पुलिस बल मंदसौर भेजे हैं. मंदसौर के अलावा नीमच, रतलाम में भी मोबाइल इंटरनेट बंद है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की.
कई जगह गाड़ियों को जलाया गया, पथराव किया गया
मंदसौर में हुई गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद किसानों का गुस्सा जमकर सड़कों और रेल की पटरियों पर टूटा. कई जगहों पर गाडियों को जला दिया गया, पथराव कर बसों के शीशे तोड़े गए और ट्रेन की पटरियों के साथ तोड़फोड़ की गई.
कलेक्टर को उलटे पांव लौटना पड़ा
बुधवार को मंदसौर के कलेक्टर स्वतंत्र कुमार किसानों को समझाने गए, लेकिन भीड़ से जान बचाकर उन्हें भागना पड़ा. डीएम ने अब तक सरकार की लाइन को दोहराते हुए कहा कि फायरिंग के आदेश नहीं दिए गए थे. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर शांति की अपील की है, लेकिन शायद भोपाल से दिल्ली तक की बैठक में मालवा के किसानों के जख्मों पर मरहम नहीं लगा पाए. इधर, इस मामले पर पर राजनीति भी तेज होती जा रही है. बुधवार को कांग्रेस के बंद के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार मंदसौर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे. राहुल को बुधवार को ही मंदसौर जाना था, लेकिन हालात को देखते हुए उन्होंने अपना दौरा एक दिन के लिए टाल दिया था. इधर, बीजेपी का कहना है कि राहुल के मंदसौर आने से हालात और बिगड़ेंगे. ऐसे में उन्हें राजनीति करने से बचना चाहिए. बीजेपी और कांग्रेस के कई नेताओं ने मंदसौर जाने की कोशिश की थी, लेकिन प्रशासन ने उन्हें रोक दिया था.