दिग्विजय की गोवा कांग्रेस और कर्नाटक प्रभारी पद से हुई छुट्टी

0
871
-- Advertisements --

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने गोवा और कर्नाटक महासचिव दिग्विजय सिंह को गोवा और कर्नाटक के प्रभारी पद से हटा दिया है। ए चेला कुमार गोवा के नए प्रभारी होंगे , जबकि केसी वेणुगोपाल को कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है। हाल ही के विधानसभा चुनाव में गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरने के बावजूद कांग्रेस सरकार बनाने में नाकाम रही थी।
इस मामले में कांग्रेस की बहुत बेइज्जती हुई थी। बीजेपी ने तो कहा था कि दिग्विजय गोवा में छुट्टियां मना रहे थे। कर्नाटक प्रभारी बदलने का कारण होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। कुछ वक्त पहले गोवा प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष लुइजिन्हो फालेरियो ने गोवा में सरकार न बना पाने को लेकर दिग्विजय और गोवा स्क्रीनिंग कमिटी के इन्चार्ज केसी वेणुगोपाल पर सवाल उठाये थे । फालेरियो ने आरोप लगाते हुए कहा था कि 21 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद दिग्विजय ने राज्यपाल के पास जाने से रोक दिया। उनके मुताबिक, दिग्विजय का सुझाव था कि सरकार बनाने के लिए राज्यपाल के निमंत्रण का इंतजार करना चाहिए। ‘प्रक्रिया के तहत मैंने राज्यपाल के लिए एक लेटर तैयार किया कि हम सरकार बनाने का दावा करना चाहते हैं, लेकिन दिग्विजय सिंह ने कहा कि नियमानुसार राज्यपाल हमें बुलाएंगी। इसी वजह से हमने इंतजार किया।’

-- Advertisements --