दैनिक भास्कर ग्रुप के चेयरमैन रमेश चंद्र अग्रवाल का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
2236
-- Advertisements --

दैनिक भास्कर ग्रुप के CEO रमेश चंद्र अग्रवाल का आज अहमदाबाद में 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 11 बजे के हवाई जहाज से से दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे थे और हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दिल का उन्हें दौरा पड़ा। उनका अंतिम संस्कार भोपाल में गुरुवार, 13 अप्रैल को होगा।
रमेश अग्रवाल का जन्म 30 नवंबर, 1 9 44 को झांसी, उत्तर प्रदेश में हुआ और उनके स्कूली शिक्षा झांसी से हुआ। उनके पिता, सेठ द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने झाँसी में एक किताब का कारोबार किया 1 9 56 में, रमेश जी अपने पिता के साथ भोपाल आए और 1958 में दैनिक भास्कर अख़बार की स्थापना की। तब से, अब तक उन्होंने पीछे मुड़कर बापस नहीं देखा । इंदौर संस्करण 1 9 83 में शुरू किया गया था। 1 99 6 में, दैनिक भास्कर ने पहली बार मध्य प्रदेश से बाहर निकल कर राजस्थान से अपना पहला संस्करण लॉन्च किया।
दैनिक भास्कर अब 14 भारतीय राज्यों में 62 संस्करणों के साथ प्रकाशित होता है । यह दुनिया में चौथा सबसे बड़ा परिचालित अखबार है।
रमेश अग्रवाल की उपलब्धियां
रमेश अग्रवाल ने बरकातुल्ला विश्वविद्यालय, भोपाल से राजनीति विज्ञान में स्नातक किया। उन्हें राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इंडिया टुडे ने उन्हें क्रमशः 2003, 2006 और 2007 में भारत के शीर्ष 50 सबसे मजबूत लोगों की सूची में शामिल किया था। फोर्ब्स ने उन्हें 2012 में भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की सूची में नंबर 95 पर रखा।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ने कहा, “श्री रमेश चंद्र अग्रवाल जी के अचानक निधन से बेहद दुखी हुए हैं। उनका निधन पत्रकारिता और भारतीय मीडिया के लिए एक बड़ा नुकसान है। मेरे परिवार और पूरे दैनिक भास्कर ग्रुप को मेरी सबसे गहरी संवेदना है।”

रमेश चंद्र अग्रवाल के तीन बेटे सुधीर अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल और एक बेटी भावन अग्रवाल हैं।
दैनिकटुडे.कॉम की टीम भी रमेश अग्रवाल को भावभीनी श्रदांजलि अर्पित करता है !

-- Advertisements --