चुनाव आयोग का चैलेंज – दो दिन में हमें बताइये कैसे हैक हो सकती है EVM

0
998
-- Advertisements --

दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा  ईवीएम मुद्दे और अन्य इलेक्टोरल रिफॉर्म्स के संबंध में सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक के लिए 7 राष्ट्रीय दलों और 48 क्षेत्रीय दलों सहित कुल 55 पार्टियों को आमंत्रित किया गया था ! ANI की खबर के मुताबिक चुनाव आयोग की ओर से ईवीएम की सिक्योरिटी फीचर्स पर रिपोर्ट पेश की जा चुकी है।

चुनाव आयोग के बैठक से निकले अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि बैठक में उन सवालों पर स्पष्टीकरण दिया गया, जो पिछले दिनों में उठाई गई थी. सिरसा ने बताया कि ईवीएम से छेड़छाड़ साबित करने के लिए चुनाव आयोग ने परसों की तारीख तय की है.भिंड और धौलपुर की बात पर चुनाव आयोग ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि वहां कुछ गलत नहीं हुआ है. चुनाव आयोग ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि ईवीएम हैक ही नहीं हो सकती.बैठक में अभी प्रेजेंटेशन के जरिए ये दिखाया जा रहा है कि विविपैट मशीन आने के बाद किस तरह से वोटिंग की प्रक्रिया होगी और अगर फिर भी किसी को शिकायत होगी तो कैसे वो अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

बैठक से निकले जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा है कि अंदर नसीम जैदी के संबोधन के बाद आईआईटी के एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कैसे ईवीएम टैम्पर प्रूफ है. उन्होंने कहा है कि सौरभ भरद्वाज के खुलासे से शक तो पैदा हुआ ही है.
विपक्ष में है मतभेद…
शुक्रवार को चुनाव आयोग की सर्वदलीय बैठक में बीजेपी से भूपेंद्र यादव, जेडीयू से केसी त्यागी, आम आदमी पार्टी से मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज, एनसीपी से डीपी त्रिपाठी और बीएसपी से सतीश चंद्र मिश्र शामिल हुए. लेकिन बैठक में विपक्ष बंटा हुआ लग रहा है.
अभी तक ईवीएम में टेंपरिंग की बात कर रहे सौरभ भारद्वाज अब VVPAT से चुनाव कराने की बात कर रहे हैं. तो वहीं बीएसपी बैलेट पेपर से चुनाव कराने के पक्ष में है. वहीं जेडीयू के केसी त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग विश्वास बहाल करे.

ईवीएम हैकिंग की चुनौती की तारीख होगी तय…
सर्वदलीय बैठक के बाद प्रस्तावित चुनौती की तारीख के बारे में फैसला किया जाएगा. कुछ पार्टियों ने मांग की है कि उन्हें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल की गई मशीनों को परखने की इजाजत दी जाए.

किस पार्टी से कौनसा नेता है शामिल…

इस बैठक में बीजेपी की तरफ से भूपेंद्र यादव, जीवीएल नरसिम्हा राव और ओम पाठक, कांग्रेस की तरफ से विवेक तंखा, विपुल महेश्वरी और दीपक अमीन, आप से मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और गोपाल मोहन, जदयू से के सी त्यागी, आरजेडी से मनोज झा, बसपा से सतीश चंद्र मिश्रा, एआईएडीएमके से थंबीदुरै और मैत्रेयन, एनसीपी से डीपी त्रिपाठी, अकाली दल से मनजिंदर सिंह सिरसा और एस एस ढींढसा, सीपीएम से नीलोत्पल बसु, सीपीआई से अतुल अंजान और बीजेडी से पिनाकी मिश्रा शामिल हैं.

आम आदमी पार्टी का चैलेंज…
ईवीएम में छेड़छाड़ का मुद्दा सबसे पहले मायावती ने यूपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद उठाया था. पिछले दिनों आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली विधानसभा में ईवीएम में छेड़छाड़ का लाइव डेमो दिया था. आज की बैठक में पार्टी की नुमाइंदगी सौरभ भारद्वाज ही करेंगे. पार्टी का दावा है कि वो मीटिंग के दौरान ईवीएम में छेड़छाड़ की आशंका को सही साबित करेंगे. केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के दूसरे नेताओं की मांग है कि ईवीएम टैंपरिंग की जांच के लिए सभी पार्टियों की कमेटी बनाई जाए.

-- Advertisements --