पाकिस्तानी गोलीबारी का मुहतोड़ जबाब , 2 आतंकी ढेर

0
907
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर में सीमा पर पाकिस्तान के हरकतों का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है । पाकिस्तान ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा पर रजौरी और पुंछ में भारतीय चौकियों पर भारी गोलाबारी की जिसका भारतीय जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। पुंछ में पाकिस्तानी की तरफ से की गई गोलीबारी में जनरल रिजर्व इंजिनियरिंग फोर्स के एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 2 सिविलियन भी घायल हुए हैं। भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भी काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसके 3 सिविलियन मारे गए हैं।

दूसरी तरफ सोपोर में बुधवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 आतंकियों को भी सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। रक्षा विशेषज्ञों ने सुरक्षाबलों की इस आक्रामकता की तारीफ करते हुए कहा है कि इससे घाटी में आतंकवाद की कमर तोड़ने में मदद मिलेगी।

पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब
रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने सुबह साढ़े 7 बजे रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी के पास भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार से हमला किया। इसके अलावा पुंछ जिले में कृष्णाघाटी सेक्टर में सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई।’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय सेना पाकिस्तानी गोलीबारी का कारगर और मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
ज्ञात हो कि इससे पहले 17 मई को भी पाकिस्तान ने रजौरी में संघर्षविराम का उल्लंघन किया था। 15 और 16 मई को पाकिस्तानी सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया था जिससे सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले 12 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। 13 मई को पाकिस्तान ने नौशेरा इलाके में रिहायशी इलाकों पर मोर्टार दागे थे जिसमें 2 सिविलियन की मौत हो गई थी और 3 घायल हुए थे। भारतीय सेना भी पाकिस्तान की हरकतों का माकूल जवाब दे रही है।

पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस के त्वरित अभियान में उन 2 आतंकवादियों की पहचान कर ली गई जिन्होंने बुधवार को सोपोर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड फेंकने में मदद की थी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। प्रवक्ता ने बताया, ‘CRPF और राष्ट्रीय राइफल्स के संयुक्त अभियान में 2 आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।’

सोपोर में बुधवार को पुलिस टीम पर हमला करने वाले 2 आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। सुरक्षा बलों को सोपोर के नाथी पोरा इलाके में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया। मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए जिनके पास से 2 एके-47, 107 जिंदा कारतूस और 2 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं।

‘आक्रामक रणनीति से आतंकवाद का होगा खात्मा’
सहगल ने कहा, ‘सोपोर में आम तौर पर स्थानीय लोग पाकिस्तान के प्रति हमदर्दी रखते हैं। वे आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने के अलावा उनकी अन्य जरूरतों को भी पूरा करते हैं। ऐसे में उन आतंकियों को मार गिराया जाना सुरक्षा बलों की बहुत बड़ी कामयाबी है। इससे स्पष्ट है कि हम आतंकवादियों को स्थानीय लोगों से मिल रहे सभी तरह के समर्थन के बावजूद उन्हें बाहर निकालने और ढेर करने में सक्षम हैं।’

रक्षा विशेषज्ञ सुनील देशपांडे ने भी सोपोर एनकाउंटर को सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारी सेना की अच्छी खुफिया सूचना का नतीजा है। आतंकवादी घाटी में छिप रहे हैं, ऐसे में सबसे जरूरी है कि एक अच्छा खुफिया नेटवर्क हो जिससे पुख्ता सूचना मिल सके और उसके हिसाब से कार्रवाई की जा सके। हमारे जवानों को बहुत ज्यादा चौकस रहना होगा।’

रक्षा विशेषज्ञों ने सोपोर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने की तारीफ करते हुए कहा कि सुरक्षा बलों की आक्रामक शैली से घाटी में आतंकवाद को खत्म करने में मदद मिलेगी। रक्षा विशेषज्ञ पी. के. सहगल ने कहा कि आतंकवादियों को स्थानीय लोगों से मिल रहे समर्थन के बावजूद इन आतंकियों को मार गिराया जाना सुरक्षा बलों की बड़ी उपलब्धि है।

-- Advertisements --