CBSE बोर्ड के 10वीं के नतीजे आ गए हैं। CBSE बोर्ड से मान्यता प्राप्त करीब 16,000 स्कूलों के 16, 67, 573 विद्यार्थी इस साल 10वीं की परीक्षा में बैठे थे। हालांकि हर साल परिणाम कुछ पहले आ जाते थे लेकिन इस बार कुछ राज्यों में विधान सभा चुनाव होने की वजह से और मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर हुए विवाद के चलते परिणाम कुछ देर से आ रहे हैं। पांच क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए गए। इनमें इलाहाबाद, चेन्नै, दिल्ली, देहरादून और त्रिवेंद्रम शामिल है।
result.nic.in, cbseresults.nic.in , cbse.nic.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा, सर्च इंजन www.bing.com में भी रिजल्ट देखा जा सकता है। सीबीएसई ने कहा है कि स्कूलों को ऑटोमेटिक तरीके से पूरे स्कूल का रिजल्ट उनकी ईमेल आईडी में मिल जाएगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– Secondary School Examination (Class X) Results 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– रोल नंबर डालें.
– सब्मिट करें. आपके स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा.
– प्रिंटआउट लेकर रख लें.
10वीं के एग्जाम 9 मार्च से शुरू होकर 10 अप्रैल तक चले थे। 12वीं का रिजल्ट 28 मई को आ चुका है। इस बार रिजल्ट में 1.03 प्रतिशत गिरावट आई है।
तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट पिछले साल सबसे अच्छा रहा था। CBSE 10वीं की परीक्षा में पिछले साल 96.36% लड़कियां और 96.11% लड़के पास हुए थे। 2016 में पास पर्सेंटेज 96.21 रहा था। वहीं 2015 में यह 97.32% था। 2016 में इस परीक्षा में कुल 14 लाख 91 हजार 293 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।