सीबीएसई 10वीं के नतीजे शनिवार को जारी करेगा। शनिवार को सीबीएसई की सभी वेबसाइटों पर यह नतीजे प्रकाशित कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि 12वीं क्लास के नतीजे घोषित होने के बाद अब 10वीं के स्टूडेंट्स भी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस साल करीब 16.5 लाख स्टूडेंट्स 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।
ज्ञात हो कि मॉडरेशन यानी नंबर बढ़ाने की पॉलिसी को लेकर चली खींचतान की वजह से इस बार सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट भी थोड़ा लेट हो गया था। कॉलेज के हाई कट-ऑफ को देखते हुए सीबीएसई ने मॉडरेशन पॉलिसी को खत्म कर दिया था, जिसके अंतर्गत कठिन सवालों पर स्टूडेंट्स को ग्रेस मार्क्स दिए जाते हैं।
वहीं, अभिभावकों की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मॉडरेशन पॉलिसी का अनुसरण करने का निर्देश बोर्ड को दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि इस वर्ष परीक्षा में स्टूडेंट्स का मूल्यांकन ग्रेस मार्क्स पॉलिसी के आधार पर किया जाए। बोर्ड ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख न करने का फैसला किया था। मॉडरेशन पॉलिसी के अंतर्गत कठिन सवालों के लिए स्टूडेंट्स को 15 प्रतिशत अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान है।