एलपीजी गैस के बाद अब भारत सरकार रेलवे के टिकटों पर भी सब्सिडी खत्म करने का ऑप्शन देने की तैयारी में है। इसकी शुरुआत टिकट पर जो लोग सब्सिडी छोड़ने की इच्छा रखते हैं उन लोगों के लिए “Give UP” स्कीम से हो रही है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार , रेल मंत्री सुरेश प्रभु अगले हफ्ते इस योजना को लागू करने का एलान कर सकते हैं।
रेलवे को यह आइडिया फरीदाबाद के अवतार कृष्ण खेर ने दिया था ! दरअसल, खेर ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए अपना रेल टिकट बुक कराया था। जब उन्होंने रेल टिकट का प्रिंट लिया तो उसमें नीचे लिखा हुआ था कि, ‘क्या आप जानते हैं कि आपके किराए का 43% देश के आम नागरिक वहन करते हैं।’- इसके बाद खेर ने अपने टिकट पर मिली सब्सिडी के बदले में 950 रुपए का चेक बनाकर रेलवे को भेज दिया। इसी के साथ खेर ने एक लेटर भी लिखा। इसमें कहा है कि वह आर्थिक रूप से सक्षम है और सब्सिडी नहीं चाहता।हर साल रेलवे पर सब्सिडी का 35,000 करोड़ बोझ- सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्री ने इस लेटर पर बोर्ड के सीनियर अफसरों से चर्चा की। बाद में एलपीजी की तर्ज पर रेलवे किराये में सब्सिडी छोड़ने का ऑप्शन देने का फैसला किया। स्कीम में ई-टिकट बुक करते वक्त सब्सिडी के बिना पूरे किराए के भुगतान का विकल्प मिलेगा।- रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग कराने पर फाॅर्म में एक कॉलम जोड़ा जाएगा। इसमें सब्सिडी छोड़ने के चाहत रखने वाले पैसेंजर्स के लिए टिक लगाने का ऑप्शन मिलेगा। रेलवे को यात्री किराए पर सब्सिडी से सालाना 35,000 करोड़ रुपए का बोझ उठाना पड़ रहा है। इसकी भरपाई मालभाड़े से की जा रही है।क्या थी रसोई गैस स्कीम- खाते में सब्सिडी की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री ने लोगों से एलपीजी सब्सिडी छोड़नेे की अपील की थी। लोगों ने सब्सिडी छोड़नी शुरू की, जिसके बाद सरकार ने 10 लाख इनकम वाले परिवारों को गैस सब्सिडी बंद कर दी।- अब तक 1.6 करोड़ लोग सब्सिडी छोड़ चुके हैं। केंद्र सरकार ने 144 करोड़ की बचत से उज्जवला योजना शुरू की है। इसमें बीपीएल कार्ड वाले परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं। – रेलवे की गिव अप स्कीम भी गैस सब्सिडी की तरह हो सकती है। अगर लोगों ने सब्सिडी छोड़ी तो हो सकता है कि आगे किसी खास वर्ग के लिए टिकटों के दाम ज्यादा रखे जाएं।
नई स्कीम लागू हुई तो ये होगा किराया शताब्दी (भोपाल- हजरत निजामुद्दीन)वर्तमान किराया बिना सब्सिडी एक्जीक्यूटिव क्लास 2345 रु., 4145 रु.चेयरकार, 1420 रु. 2495 रु., राजधानी (दिल्ली से मुंबई)थर्ड एसी 2755 रु., 4835 रु., सेकंड एसी 4105 रु. 7205 रु.