पाकिस्तानी दिखे तो पेड़ से लटका दो : सिंगर अभिजीत

0
851
-- Advertisements --

बॉलिवुड के जानेमाने सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने कुलभूषण जाधव के मसाले पर एक ट्वीट किया था , इस बार अभिजीत ने काफी कठोर शब्दों में भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान में मौत की सजा सुनाए जाने का विरोध किया है। अभिजीत म्यूज़िक से कहीं ज्यादा अपने विवादित बयानों और ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर वह अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं।

सिंगर अभिजीत ने ट्वीट कर कुलभूषण की फांसी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने हैशटैग #कुलभूषण_की_फांसी_रोको के साथ मुहिम चलाई है तथा साथ में लिखा है की , ‘भारत में पाकिस्तानी दिखे तो उनको पेड़ से लटका दो।’ उन्होंने इस ट्वीट के माध्यम से बॉलिवुड के कुछ लोगों पर भी निशाना साधते हुये लिखा है की ‘आपको ऐसे ज्यादातर लोग बॉलिवुड में ही या फिर भट्ट और जौहर के घर में मिल जाएंगे।’
इतना ही नहीं, अपने इस ट्वीट की एक खबर को रीट्वीट करते हुए अभिजीत ने बॉलिवुड के जितने भी खान सितारें हैं उनकी चुप्पी पर भी सवाल किया है और लिखा, ‘आज सारे खान, चुप क्यों हो?’

गौरतलब है कि पाकिस्तान की अदालत ने भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी कुलभूषण सुधीर जाधव को रॉ का एजेंट बताकर फांसी की सजा सुनाई है। उन पर पाकिस्तान के खिलाफ विध्वंसक गतिविधियां चलाने और जासूसी करने का आरोप लगाया गया और भारत ने पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया है।

-- Advertisements --