स्मृति की शिकायत पर हरकत में आई दिल्ली पुलिस, हिरासत में लिए गए युवक

0
678
-- Advertisements --
इस घटना के बाद ईरानी ने दिल्ली पुलिस से अपनी शिकायत में कहा है कि चार युवकों ने कार से उनका पीछा किया।

नई दिल्ली। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की कार का पीछा करने व उनसे बदतमीजी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के चार छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। चारों छात्र शराब के नशे में थे।

आरोपी छात्र धौला कुआं के पास मोतीलाल नेहरू कॉलेज के छात्र हैं। उन्होंने कार का पीछा तब किया जब स्मृति ईरानी आइजीआइ एयरपोर्ट से तुगलक क्रिसेंट स्थित अपने सरकारी निवास पर लौट रही थीं। घटना शनिवार शाम करीब पौने छह बजे की है। केंद्रीय कपड़ा मंत्री एयरपोर्ट से घर लौट रही थीं। उसी समय मोतीबाग फ्लाईओवर पर एक अन्य कार सवार चार युवकों ने उनकी कार का पीछा कर ओवरटेक किया और उनसे बदतमीजी की।

स्मृति ईरानी की कार के चालक ने आरोपियों की कार रोक ली और 100 नंबर पर सूचना दी। पीसीआर पुलिस ने तुरंत चारों छात्रों को कार समेत पकड़ लिया। पहले चारों को चाणक्यपुरी थाने ले जाया गया फिर उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों के शराब पीने की पृष्टि की। स्मृति ईरानी भी थाने गई। उन्होंने लचर कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

-- Advertisements --