नरेंद्र मोदी J&K में 2500 करोड़ में बनी देश की सबसे लंबी सुरंग का करेंगे उद्घाटन

0
694
-- Advertisements --
ऊधमपुर (जम्मू-कश्मीर). नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर देश की सबसे लंबी सड़क सुरंग का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही सुरंग में पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। 9 किमी लंबी इस सुरंग को बनाने में 2519 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। मोदी ऊधमपुर में एक सभा को भी संबोधित करेंगे। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात…
– पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया, “यह जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी खुद इस सुरंग को देश को समर्पित करेंगे। न्यू इंडिया के उनके नारे के तहत इसे देश को समर्पित किया जा रहा है।”
– “सुरंग से हर साल करीब 99 करोड़ रुपए के फ्यूल की बचत होगी। साथ ही रोज करीब 27 लाख का फ्यूल बचने की संभावना है।”
– “सुरंग से सूबे की दोनों राजधानियों जम्मू और श्रीनगर के बीच की जर्नी का वक्त घटकर दो घंटे तक कम हो जाएगा। चेनानी और नाशरी के बीच की दूरी 41 किलोमीटर से घटकर 10.9 किलोमीटर रह जाएगी।”
– इनॉगरेशन के बाद मोदी ऊधमपुर जिले के बट्टल बलियां में एक जनसभा को भी एड्रेस करेंगे।
सिक्युरिटी के कड़े इंतजाम
– जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने मोदी के दौरे को लेकर एजेंसियों की सिक्युरिटी अरेंजमेंट पर संतोष जताया है।
– बॉर्डर पर अलर्ट के बीच मोदी के लिए बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही राज्य में मेन इंस्टीट्यूशंस की कड़ी निगरानी की जा रही है।
कैसी है सुरंग?
– करीब 2,519 करोड़ रुपये की लागत से बनी ये सुरंग जम्मू और श्रीनगर के बीच नेशनल हाईवे 44 के प्रपोज्ड एक्सटेंशन का हिस्सा है।
– दुर्गम इलाके में बनी इस सुरंग से जम्मू और कश्मीर के बीच यात्रा के वक्त में दो घंटे की कमी आएगी।
– इस सुरंग को इंटीग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम से लैस किया गया है, जिसमें एयर, कम्युनिकेशन, बिजली आपूर्ति और किसी घटना की पहचान की जा सकेगी।
– यहां हर 150 मीटर पर एक एसओएस कॉल बाक्स और अग्निरोधक सिस्टम लगाया गया है।
– सुरंग में आग या सेफ्टी इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल लेवल के लगाए गए हैं।
– सेफ्टी के लिए सुरंग के साथ एक अन्य 9 किमी लंबी सुरंग भी है।
-- Advertisements --