विवेक ओबरॉय सुकमा शहीदों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक-एक फ्लैट देंगे

0
1446
-- Advertisements --

अक्षय कुमार और गौतम गंभीर के बाद अब बॉलिवुड ऐक्टर विवेक ओबरॉय ने भी शहीदों के परिवार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। मीडिया सूत्रों के अनुसार विवेक 25 शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवार को महाराष्ट्र के ठाणे में एक-एक फ्लैट देंगे।

सूत्रों की मानें तो विवेक की कंपनी कर्म इंफ्रास्ट्रकचर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से इन CRPF शहीदों के परिवार को 25 फ्लैट देने की घोषणा की गई है। खबर है कि चार फ्लैट उन परिवारों को दिए भी जा चुके हैं। एएनआई ने इस खबर की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है।

 

ऑर्गनाइजेशन ने उन परिवार की लिस्ट जारी की है, जिन्हें फ्लैट दिए गए हैं और फ्लैट पानेवाली बाकी फैमिली की लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी।

अक्षय और गौतम गंभीर ने पहले उठाया था ये कदम…
हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने भी 11 मार्च को सुकमा नक्सली हमले में शहीद जवानों के परिवारों को एक करोड़ आठ लाख रुपये मदद के रूप में दिए थे. इनके अलावा क्रिकेटर गौतम गंभीर ने शहीद जवान के परिवार की सहायता का ऐलान किया था. गौतम गंभीर सुकमा नक्सली हमले में शहीद 25 जवानों के बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएंगे.

-- Advertisements --