महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ी राहत, कर्जमाफी के लिए सरकार ने बनाया पैनल

0
1198
-- Advertisements --

महाराष्ट्र के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। महाराष्ट्र सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया है। इसके लिए पैनल का गठन भी किया गया है, जो कर्जमाफी को लागू करने के लिए प्रारूप तैयार करेगा। सरकार के इस फैसले के बाद किसान नेताओं ने अब प्रदर्शन करने के फैसले को रद्द कर दिया है। स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के राजू शेट्टी ने बताया, ‘सरकार ने कर्जमाफी समेत अन्य कई मांगें पूरी करने का वादा किया है। ऐसा न होने पर 25 जुलाई से फिर से आंदोलन किया जाएगा।’

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सरकार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि या तो सरकार किसानों का कर्ज माफ करे या फिर मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार रहे। सीएम देवेंद्र फडणवीस भी काफी समय से किसानों से बात कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

-- Advertisements --