-- Advertisements --
महाराष्ट्र की लातूर, चंद्रपुर और परभणी महापालिका चुनावों के नतीजे में बीजेपी ने लातूर और चंद्रपुर में जीत हासिल की है।। कांग्रेस को परभणी में बहुमत मिली है। लातूर में जहाँ पिछली बार भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी वहीँ इस बार भाजपा ने 41 सीटें जीती हैं। आजादी के बाद यहाँ के इतिहास में पहली बार यहां कांग्रेस की हार हुई है। तीनों महापालिकाओं के लिए 19 अप्रैल को चुनाव हुआ था।
ये वही लातूर है जिसने दिए 2 कांग्रेसी मुख्यमंत्री और 13 गृहमंत्री …
- कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय विलासराव देशमुख का गढ़ माने जाने वाले लातूर में पिछले चुनाव में बीजपी की हार हुई थी।
इस बार देशमुख बेटे अमित देशमुख लातूर में अपनी छाप नहीं छोड़ सके। लातूर में बीजेपी नेता संभाजीराव पाटिल निलंगेकर ने बीजेपी की जीत में अहम भूमिका निभाई ।
विदर्भ का चंद्रपुर वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार और केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर का गढ़ माना जाता है, यहां भी बीजेपी ने जीत हासिल की है। - अब तक के नतीजे
महापालिका चुनाव - लातूर 70/70 परभणी 52/65 चंद्रपुर 22/66
बीजेपी 41 08 36
कांग्रेस 28 29 12
शिवसेना 00 06 02
एनसीपी 01 20 02
अन्य 00 00 14
-- Advertisements --