महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलीकाप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक हेलिकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था। लेकिन किसी तकनीकी खराबी के चलते वह क्रैश लैंड हो गया। बताया जा रहा है कि सीएम फडणवीस को इस हादसे में कुछ चोटें भी आई हैं। उन्हें प्राथमिक इलाज दे दिया गया है।
Chopper with Maharashtra CM Devendra Fadnavis onboard crash-lands in Latur, CM and team escapes unhurt pic.twitter.com/1tQ4NXqeoo
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त उस हेलिकॉप्टर में एक विधायक समेत चार लोग थे। एक समाचार चैनल से बातचीत में सीएम फडणवीस ने कहा कि वे एकदम ठीक हैं। हालांकि, इतनी बड़ी चूक पर कदम उठाए जाने के लिए फडणवीस ने कहा कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये हेलिकॉप्टर सिर्फ 5-6 साल ही पुराना है इसलिए हादसे की जांच गंभीरता से होगी।
My chopper meet with an accident, with your blessings, I am safe: Maharashtra CM in a video released shortly after crash pic.twitter.com/KNCQnmBrVZ
— ANI (@ANI_news) May 25, 2017