गढ़चिरौली नक्सली हमला में एक जवान की मौत, 21 जवान घायल

0
1317
-- Advertisements --

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को हुए नक्सली हमले में घायल जवानों की संख्या 21 तक पहुंच गई है जबकि इस हमले में एक कोबरा जवान की मौत हो गई है. प्राप्त सुचना के अनुसार पांच जवानों को हेलिकॉप्टर से नागपुर ले जाया गया है.

मीडिया खबरों के मुताबिक़ , नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के भामरागढ़ इलाके में सी-60 कोबरा कमांडो की टीम पर हमला कर दिया था . भामरागढ़ तालुका के कोपर्सी के जंगलों में फायरिंग हुई थी . घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से रायपुर के अस्पताल में ले जाया गया. इस इलाके में अभी भी कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है.

बताया जा रहा कि यह मुठभेड़ उस वक्त हुई जब CRPF और डीएफ के जवान कॉम्बिंग करने जंगलों में गए थे. उसी वक्त पहले से घात लगाए नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जैसे ही सीआरपीएफ के जवानों ने मोर्चा संभाला, नक्सली जंगलों की आड़ लेकर फरार होने में कामयाब हो गए.

-- Advertisements --