पाकिस्तान ने घिनौना बर्ताव करते हुए शहीद जवानों के शरीर को किया क्षत विक्षत

0
1159
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर में LOC पर पाकिस्तान ने एकबार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है जिसमें सेना के JCO और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद हो गए हैं. एक बीएसएफ जवान घायल बताया जा रहा है.

सूत्रों के मुताविक दोनों जवान सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा करते हुए पाकिस्तानी रॉकेट लांन्चर और स्वचालित बंदूकों के शिकार हुए . जो जवान घायल हुए हैं उनकी स्थिति बहुत गंभीर हैं और इलाज के लिए उन्हें पास की आर्मी अस्पताल में भेजा गया है. पाकिस्तान ने कायराना हरकत उस समय की, जब रविवार को ही पाक आर्मी चीफ बाजवा ने LOC का दौरा किया था .

शहीद जवानों के शरीर को क्षत विक्षत किया…

पाकिस्तान ने एक बार फिर घिनौना बर्ताव करते हुए हमारे शहीद जवानों के शरीर को क्षत विक्षत किया है. आज सुबह सीज फायर का उल्लंघन करते हुए सीमा पार से पाक ने फायरिंग की थी. इसमें हमारे 2 जवान शहीद हो गए.

रक्षामंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तानी सेना की इस हरकत की निंदा करते हुए कहा कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. वहीं पाकिस्तान ने कहा है कि भारत गलत आरोप लगा रहा है.

भारतीय सेना की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पाकिस्तान ने आज सीज फायर का उल्लंघन करते हुए कृष्णा घाटी सेक्टर में सेना के दो पोस्ट पर फायरिंग की. इसके अलावा पेट्रोलिंग कर रही टीम पर भी हमला किया गया.

शहीद जवानों में 22 सिख रेजीमेंट के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और 200 बटालियन बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर हैं. घायल सिपाही 200 बटालियन बीएसएफ के राजेन्द्र कुमार हैं.

गृहमंत्री  राजनाथ ने बुलाई आपात बैठक 

उधर, केंद्रीय गृह मंत्री ने सोमवार को एक आपात बैठक बुलाई है. कहा जा रहा है कि बैठक में कश्मीर और सुकमा के हालात पर चर्चा हो रही है. बता दें कि मीटिंग में होम सेक्रेटरी, सीआरपीएफ डीजी, आईबी चीफ और एनएसए मौजूद हैं.

-- Advertisements --