जम्मू-कश्मीर में सेना के काफिले पर आतंकी हमले की खबर है. ये हमला तब हुआ जब सेना का काफिला जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहा था , तभी आतंकियों ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर काजीगुंड के पास अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. आतंकी हमले में एक जवान के शहीद होने की खबर है , जबकि 5 जवान के गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे है. वहीं सेना ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चला रही है.
इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने खबर दी थी कि आंतकी संगठन लश्कर ए तैयबा जम्मू कश्मीर और पंजाब में किसी बड़े आतंकी हमले की फिराक में है. खुफिया सूत्रों ने बताया था कि उसे पुख्ता जानकारी मिली है कि लश्कर आतंकी श्रीनगर, जम्मू और सांबा के अलावा पंजाब में गुरदासपुर और दीनानगर जैसे इलाकों को निशाना बना सकती है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि इस हमले में लश्कर का ही हाथ है.
हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकी हमले तेज हुए हैं. सेना ने भी ऑपरेशन तेज कर दिया है. पिछले हफ्ते त्राल में सेना ने हिज्बुल कमांडर सब्जार बट को मार गिराया था. इसके अलावा सेना ने घाटी में सक्रिय 12 खूंखार आतंकियों की लिस्ट भी तैयार की है जिसमें अबु दुजाना समेत कई आतंकी शामिल है.