LOC पर पाक की BAT टीम द्वारा घुसपैठ कर भारतीय सेना के दो जवानों की हत्या और उनके शव क्षत-विक्षत करने का भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब देना शुरू कर दिया है. सूत्रों के अनुसार सेना ने एलओसी के उस पार मौजूद पाक सेना की उन चौकियों को ध्वस्त कर दिया है जिनसे बॉर्डर एक्शन टीम के सदस्यों की घुसपैठ के लिए उनको कवर फायर दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक इस जवाबी कार्रवाई में 7 पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं.
ख़बरों के मुताबिक पाक की बॉर्डर एक्शन टीम की 647 मुजाहिद बटालियन ने एलओसी पर हुए हमले को अंजाम दिया था. बटालियन के सदस्यों की घुसपैठ के लिए पाक आर्मी की ओर से किरपान और पिंपल पोस्ट से कवर फायरिंग की गई थी. अब जवाब में भारतीय सेना ने भी पाक की उन दोनों चौकियों को ध्वस्त कर दिया है जिनसे ये कवर फायरिंग हुई थी.
बताया जाता है कि ये पोस्ट एलओसी से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में मौजूद हैं. पाक सेना को उसकी बर्बरता की सजा देने के लिए भारतीय सेना भी कमर कस चुकी है. सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत खुद श्रीनगर में मौजूद हैं. माना जा रहा है कि सेना जल्द ही कोई जवाबी कार्रवाई करेगी. हालांकि उसका स्वरूप क्या होगा ये अभी साफ नहीं है.
यह अमानवीय घटना, भारत करारा जवाब देगा: अरुण जेटली
पुंछ हमले पर सरकार की ओर से प्रतिक्रिया आयी है. रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने हमले की निंदा की है. अरुण जेटली ने कहा, ”हमारे पड़ोसियों ने कृष्णा घाटी में हमारे दो जवानों मारकर उनके शव के साथ बर्बरता की. यह एक अमानवीय घटना है, ऐसी घटनाएं युद्ध के दौरान भी नहीं होतीं शांति के दौरान तो निश्चित ही नहीं होती हैं. पूरे देश को सेना पर भरोसा है, भारत हमले का करारा जवाब देगा. शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.”
अपनी करतूत से मुंह चुरा रहा है पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी कायराना हरकत से मुंह चुरा रहा है. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ”पाक सेना ने किसी भी तरह सीज फायर का उल्लंघन नहीं किया. जवानों के साथ बर्ररता का आरोप गलत है. पाकिस्तान की सेना प्रोफेशन है और जवान के साथ असम्मानजनक हरकत नहीं करती.”
J&K: Army Chief General Bipin Rawat arrived in the Valley on a two day visit, took stock of the enhanced security measures. pic.twitter.com/iW03ZWpvpq
— ANI (@ANI_news) May 1, 2017