हमें दलदल से कोई निकाल सकता है तो वो मोदी हैं : महबूबा मुफ़्ती

0
1115
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को कहा है कि हमें कोई दलदल से निकाल सकता है तो वो नरेंद्र मोदी हैं। वो लाहौर गए थे, ये उनकी ताकत को दिखाता है। मोदी जो फैसला करेंगे, उसको पूरा देश सपोर्ट करेगा !
महबूबा ने कहा, पहले वाले पीएम भी पाकिस्तान जाना चाहते थे, लेकिन जरूरत नहीं समझी. पीएम मोदी लाहौर गए ये ताकत की निशानी है. महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महबूबा ने ये बातें कही.

महबूबा ने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग कश्मीर में अशांति पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि सिर्फ पीएम मोदी ही कश्मीर समस्या का समाधान कर सकते हैं. मोदी का लाहौर जाना कमजोरी का नहीं, बल्कि एनडीए सरकार की ताकत का प्रतीक है. वहीं, जम्मू एवं कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने कहा कि सूबे में गठबंधन की सरकार होने की वजह से हालात नहीं बिगड़े हैं. घाटी में ये हालात काफी लंबे समय से हैं.

-- Advertisements --