J &K के शोपियां में आतंकियों ने की सेना के लेफ्टिनेंट की हत्या

0
893
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में छुट्टी पर घर गए सेना के लेफ्टिनेंट की आतंकियों ने बर्बर तरीके से हत्या कर दी। लेफ्टिनेंट उमर फयाज को आतंकियों ने उन्हें शादी समारोह से अगवा किया और फिर गोलियों से छलनी कर दिया । इस घटना के बाद सेना ने कश्मीर में छुट्टी पर गए जवानों को अलर्ट कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक कुलगाम के रहने वाले लेफ्टिनेंट उमर फयाज छुट्टी पर थे। मंगलवार रात वह परिवार में एक शादी में शरीक होने के लिए शोपियां गए थे। हथियारबंद आतंकियों ने उन्हें वहीं से अगवा कर लिया। इसके बाद उनके शरीर को गोलियों से छलनी कर दिया गया।

सेना ने इस घटना के लिए आतंकियों का हाथ होने की आशंका जाहिर की है। सेना ने बयान जारी कर कहा कि वह वीर जवान को सलाम करती है और दुख की घड़ी में सेना उनके परिवार के साथ खड़ी है।

उमर फयाज NDA से पासआउट थे तथा पैरी शोपियां के ही रहने वाले थे, वे आर्मी में डॉक्टर थे। फयाज के पिता किसान हैं और सेब का छोटा-मोटा बिजनस करते हैंं। जानकारी के मुताबिक फयाज के शव को आज उनके घर पर लाया जाएगा। उनका पूरा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

-- Advertisements --