कुपवाड़ा में सेना के आर्टीलरी बेस पर हमला, 1 अधिकारी समेत 3 जवान शहीद

0
1262
-- Advertisements --

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के पंजगाम में गुरुवार सुबह आतंकियों ने सेना के कैंप पर उरी हमले के ही जैसा हमला बोला। आतंकी भारी हथियारों से लैस थे इस बार सेना के आर्टिलरी बेस को निशाना बनाया। इस हमले में सेना के कैप्टन समेत तीन जवान शहीद हो गए हैं। प्राप्त सुचना के अनुसार पांच जवान घायल हुए हैं ! सेना ने दो आतंकी को भी मार गिराया हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर में सेना पर हुए हमले के बाद बैठक बुलाई है जिसमे कश्मीर घाटी में हो रही पत्थरबाजी की घटनाओं पर भी चर्चा होगी।

सूत्रों के अनुसार सेना के बेस पर हमला सुबह चार बजे के आसपास हुआ जहाँ आतंकवादियों ने चौकीबल स्थित पंजगांव में बटालियन शिविर को निशाना बनाया। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक़ शहीद हुए सेना के अधिकारी की पहचान कैप्टन आयुष के तौर पर हुई है।

शुरुआती जाँच में माना जा रहा है की आतंकियों का संबंध आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से है जिसमे से सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया तथा उनके हमले को सफल होने नहीं दिया।लेकिन सेना अभी पता लगाने में जुटी हुई है कि कहीं अंधेरे में कोई आतंकी शिविर के अंदर तो नहीं घुस गया है ।

-- Advertisements --