#IPL10: RCB-हैदराबाद मैच बारिश के चलते रद्द

0
833
©BCCI
-- Advertisements --

IPL10 के 29वें  मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से था लेकिन  बेंगलुरु में हो रही बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है , अब रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के समक्ष करो या मारो वाली स्थिति बनी हुई है क्यूंकि बेंगलुरु की टीम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे बिराजमान है , जिससे बेंगलुरु पर टूर्नामेन्ट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है !

 

आज की टीमें इस प्रकार थी …
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, आवेश खान, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, एबी डीविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रेविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलेक, विष्णु विनोद और शेन वॉटसन।
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), तन्मय अग्रवाल, रिकी भुई, बिपुल शर्मा, बेन कटिंग, शिखर धवन, एकलव्य द्विवेदी, मोइसेस हेनरिक्स, दीपक हुडा, क्रिस जॉर्डन, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार, बेन लाफलिन, अभिमन्यु मिथुन, मो. नबी, मो. सिराज, मुस्तफिजुर रहमान, आशीष नेहरा, नमन ओझा (विकेटकीपर), राशिद खान, विजय शंकर, बरिन्दर सरन, प्रवीण तांबे, केन विलियम्सन और युवराज सिंह।

-- Advertisements --