#IPL10: गुजरात के शेर हो गए ढेर , 26 रनों से जीता पंजाब

0
1241
-- Advertisements --

किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने  हार का क्रम तोड़ते हुए गुजरात लॉयंस को उसके घर में 26 रनों से मात दी. 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 162 रन ही बना पाई.

किंग्स इलेवन पंजाब ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए गुजरात के प्रमुख बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजने में कामयाब हुए, पंजाब के तरफ से संदीप शर्मा, केसी करियप्पा और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके. जबकि मोहित शर्मा को एक विकेट मिला. संदीप ने ब्रैंडन मैकलम (6) और एंड्रयू टाय (22) , करियप्पा ने रवींद्र जडेजा (9) और अक्षरदीप नाथ (0) जबकि अक्षर ने सुरेश रैना (32) और ड्वेन स्मिथ(4) को पवेलियन भेजा.
इससे पहले गुजरात ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट पर 20 ओवर में 188 रन बनाए थे . हाशिम अमला ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 40 बॉलों पर 69 रन बनाए जबकि रिद्दीमान साहा ने आखिरी 5 बॉलों में 10 रन जोड़ें.

टॉस जीतकर गुजरात ने गेंदबाजी ली
होम ग्राउंड सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम राजकोट में गुजरात लॉयंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. गुजरात की टीम में अस्वस्थ ईशान किशान की जगह लेग स्पिनर ऑलराउंडर शुभम अग्रवाल को लाया गया. पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करनी वाली गुजरात की टीम उत्साहित है. हालांकि अंक तालिका में अब भी सबसे नीचे हैं. जबकि किंग्स पंजाब की टीम लगातार चार मुकाबले हार चुकी है, वह छठे स्थान पर है.

IPL10 प्वाइंट टेबल : 

1. मुंबई : 7 मैच, जीते 6, हारे 1, प्वाइंट 12, नेट रनरेट +0.617

2. कोलकाता : 6 मैच, जीते 4, हारे 2, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.709

3. हैदराबाद : 7 मैच, जीते 4, हारे 3, प्वाइंट 8, नेट रनरेट +0.481

4.पुणे : 6 मैच, जीते 3, हारे 3, प्वाइंट 6, नेट रनरेट -0.760

5. दिल्ली : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट +0.848

6. पंजाब: 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.606

7.बेंगलुरु : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.747

8.गुजरात : 6 मैच, जीते 2, हारे 4, प्वाइंट 4, नेट रनरेट -0.769

टीमें इस प्रकार थी ….
किंग्स इलेवन पंजाब: मनन वोहरा, हाशिम अमला, ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, केसी करिअप्पा. टी नटराजन, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा.

गुजरात लॉयंस: ब्रेंडन मैक्कुलम, एरोन फिंच, सुरेश रैना (कप्तान), ड्वेन स्मिथ, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्शदीप नाथ, शुभम अग्रवाल, एंड्रूय टाय, बासिल थंपी, नाथू सिंह.

-- Advertisements --