#IPL10: किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 7 रनों से हराया

0
1144
-- Advertisements --

आईपीएल10 के 51 वें  मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 7 रनों से हरा दिया . पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने मुंबई के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम निर्धारित ओवरों में 223 रन ही बना सकी.

 

पंजाब की पारी…
रिद्धिमान साहा (93*), ग्लेन मैक्सवेल (47) और मार्टिन गुप्टिल (36) की तूफानी पारियों की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य दिया था . पंजाब ने जिस तूफानी अंदाज में शुरुआत की थी, लगा वो 250 रन से अधिक का स्कोर बनाएगी, लेकिन अंतिम के ओवरों में रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई और 3 विकेट पर 230 रन बना सकी. रिद्धिमान साहा ने 55 बॉल में 11 चौके और 3 छक्के की मदद से धमाकेदार 93 रन की पारी खेली. मुंबई के लिए गेंदबाजी आक्रमण में मैक्लीघन, मलिंगा और हरभजन सिंह काफी महंगे साबित हुए.

पंजाब के विकेट्स
पंजाब की टीम को पहला झटका 6वें ओवर में लगा. जब कर्ण शर्मा ने अपनी बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (36) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच करा दिया. मार्टिन गुप्टिल को पहले ओवर की तीसरी बॉल पर ही एक जीवनदान मिला था, जब हार्दिक पंड्या की बॉल पर हरभजन ने फर्स्ट स्लिप में उनका कैच छोड़ दिया. उस वक्त उनका खाता भी नहीं खुला था.

पंजाब का दूसरा विकेट 10.6 ओवर में 131 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने लिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल (0) को बोल्ड कर दिया. अपनी इनिंग में मैक्सवेल ने 2 चौके और 5 छक्के लगाए. 15.2 ओवर में 183 के स्कोर पर शॉन मार्श (25) के रूप में पंजाब का तीसरा विकेट गिरा. उन्हें मैक्लिंघन की बॉल पर पार्थिव पटेल ने कैच कर लिया.

सिमन्स की धुआंधार बल्लेबाजी…
मुंबई के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पचासा लगाया । वे 32 बॉल पर 59 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए। सिमन्स ने अपने 50 रन केवल 27 बॉल पर पूरे किए थे। पहले विकेट के लिए उन्होंने पार्थिव पटेल के साथ मिलकर 52 बॉल पर 99 रन की साझेदारी की थी ।

– टीम को पहला झटका 8.4 ओवर में मोहित शर्मा की बॉल पर लगा। जब पार्थिव पटेल (38) को मनन वोहरा ने कैच लेकर आउट कर दिया।

– थोड़ी देर बाद ही 9.3 ओवर में लेंडल सिमन्स (59) भी आउट हो गए। मैक्सवेल की बॉल पर गुप्टिल ने जबरदस्त कैच लेकर उनकी इनिंग खत्म कर दी। इस वक्त टीम का स्कोर 106 रन था।
– तीसरा विकेट मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (5) का रहा। जो 11.4 ओवर में 119 के स्कोर पर राहुल तेवटिया की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच हो गए।
– 3 रन बाद ही अगले ओवर में चौथा विकेट भी गिर गया। 12.4 ओवर में नीतिश राणा (12) को अक्षर पटेल की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल ने कैच कर लिया।
– हार्दिक पंड्या (30) आउट होने वाले पांचवें बैट्समैन रहे। वे 16.1 ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट हो गए। अपनी 13 बॉल की इनिंग में उन्होंने 4 शानदार सिक्स भी लगाए।
– छठे विकेट के रूप में कर्ण शर्मा आउट हुए। उन्हें 17.5 ओवर में मोहित शर्मा ने बोल्ड कर दिया। आउट होने से पहले उन्होंने 6 बॉल पर 19 रन बनाए।

 

टीमें इस प्रकार थीं …..

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, डैरेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, इशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवतिया.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लीघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), किरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी और आर. विनय कुमार.

-- Advertisements --