#IPL10: किंग्स XI पंजाब ने बेंगलुरु को 19 रनों से हराया

0
903
Akshar Patel of Kings XI Punjab celebrates the wicket of Shane Watson of the Royal Challengers Bangalore during match 43 of the Vivo 2017 Indian Premier League between the Royal Challengers Bangalore and the Kings XI Punjab held at the M.Chinnaswamy Stadium in Bangalore, India on the 5th May 2017 Photo by Ron Gaunt - Sportzpics - IPL
-- Advertisements --

IPL10 के 43वें  मैच में किंग्स XI  पंजाब ने बेंगलुरु को 19 रनों से हरा दिया  139 रन के लक्ष्य  का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 119 रनों पर ही सिमट गयी ।  इससे पहले पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 138/7 रन बनाए।

नजर डालते हैं बेंगलुरु की पारी पर…
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेंगलुरु की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 1 रन पर पहला विकेट गिर गया. संदीप शर्मा ने क्रिस गेल (0) को पहले ओवर की चौथी बॉल पर मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच करा दिया.

दूसरा विकेट कप्तान विराट कोहली (6) का रहा, जो 2.5 ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर बोल्ड हो गए. उस वक्त आरसीबी का स्कोर 23 रन था.

दो ओवर के बाद ही संदीप शर्मा ने तीसरा विकेट भी ले लिया. उन्होंने 4.5 ओवर में डिविलियर्स (10) को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया.8वें ओवर की पांचवीं बॉल पर मोहित शर्मा ने केदार जाधव (6) का विकेट लेकर बेंगलुरु को चौथा झटका दिया. अक्षर पटेल ने केदार का कैच लिया.

पांचवां विकेट 10.5 ओवर में गिरा, जब शेन वॉटसन (3) को अक्षर पटेल की बॉल पर ऋद्धिमान साहा ने कैच कर लिया. मनदीप सिंह आउट होने वाले छठे बैट्समैन रहे. वे 40 बॉल पर 46 रन बनाकर मैक्सवेल की बॉल पर बोल्ड हो गए.

नजर डालते हैं पंजाब की पारी पर …
इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 138 रन बनाए और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 139 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब की ओर से अक्षर पटेल ने 38 और मनन वोहरा ने 25 रनों की पारी खेली.

बेंगलुरु की ओर से युजवेंद्र चहल और अनिकेत चौधरी ने 2-2 विकेट लिए. वहीं अरविंद, वॉटसन और नेगी को 1-1 विकेट मिला.

ऐसे गिरे पंजाब के विकेट्स…
पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में हाशिम अमला (1) आउट हो गए. अनिकेत चौधरी के ओवर की पांचवीं बॉल पर उन्हें विकेट के पीछे केदार जाधव ने कैच कर लिया.

दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया, जब 3.3 ओवर में श्रीनाथ अरविंद की बॉल पर मार्टिन गुप्टिल (9) को पवन नेगी ने बाउंड्री के पास कैच कर लिया. इस वक्त टीम का स्कोर 18 रन था.

6.6 ओवर में 39 रन के स्कोर पर पंजाब का तीसरा विकेट भी गिर गया. जब पवन नेगी की बॉल पर शॉन मार्श (20) को मनदीप सिंह ने कैच कर लिया.

चौथा विकेट मनन वोहरा (25) का रहा, जो 11.2 ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल पर एबी डिविलियर्स को कैच दे बैठे. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल (6) भी बड़ी इनिंग नहीं खेल सके. वे 13.5 ओवर में 78 के स्कोर पर युजवेंद्र चहल की बॉल पर सैमुअल बद्री के हाथों कैच आउट हो गए.

ऋद्धिमान साहा (21) के रूप में पंजाब का छठा विकेट गिरा. वे 17.2 ओवर में शेन वॉटसन की बॉल पर बोल्ड हो गए. नए बैट्समैन के रूप में आए मोहित शर्मा (6) अगले ही ओवर में आउट हो गए. वे 18.1 ओवर में अनिकेत चौधरी की बॉल पर जाधव को कैच दे बैठे.

टीमें  :

किंग्स इलेवन पंजाब : ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिल अमला, शॉन मार्श, डारेन सैमी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), निखिल नाइक, इशांत शर्मा, अरमान जाफर, मार्टिन गुप्टिल, ईयोन मोर्गन, रिंकु सिंह, संदीप शर्मा, अरमान जाफर, अनुरीत सिंह, मोहित शर्मा, केसी करियप्पा, प्रदीप एरॉन, स्वप्निल सिंह, टी. नटराजन, मैट हेनरी, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल, माकर्स स्टोइनिस, गुरकीरत मान और राहुल तेवातिया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुएल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजुवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, डिविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, हरप्रीत सिंह, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिल्ने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, सचिन बेबी, तबरेज शम्सी, बिली स्टेनलाक, विष्णु विनोद और शेन वॉटसन.

-- Advertisements --