इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए IPL के 8वें मैच में अमला (58) और मैक्सवेल (43) के बदौलत KXI पंजाब ने RCB को 8 विकेट से हरा दिया। इससे पहले बेंगलुरु ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बनाये थे
अमला की शानदार फिफ्टी…
-किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने 152.63 के स्ट्राइक रेट से 38 बॉल पर 3 छक्के और 4 चौके के बदौलत 58 रन की शानदार इनिंग खेली। अमला के अलावा ओपनर मंदीप वोहरा ने 34 और मैक्सवेल ने 43 रन बनाए।
-पंजाब को पहला झटका टाइमल मिल्स ने दिया, मनन वोहरा पांचवें ओवर की अाखिरी बॉल पर LBW आउट हो गए । 9वें ओवर की पहली बॉल पर पंजाब ने अपना दूसरा विकेट अक्षर पटेल के रुप में खोया। पटेल ने चहल की गुगली को मिडविकेट की ओर खेलना चाहा और बोल्ड हो गए।
बेंगलुरु की और से डिविलियर्स ने लगाए 9 छक्के…
– क्रिस गेल की जगह आरसीबी में शामिल हुए डिविलियर्स ने टूर्नामेंट के पहले मैच 9 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 89 रन की बेजोड़ इनिंग खेली। डिविलयर्स के अलावा अन्य सभी बैट्समैन फ्लॉप रहे।
– बेंगलुरु ने अपना पहला विकेट कप्तान शेन वॉटसन के रूप में खोया , अक्षर पटेल की बॉल पर वाटसन क्लीन बोल्ड हुए। बेंगलुरु की टीम ने 5 ओवर के अंदर ही तीन विकेट खो दिए थे।
– टीम को दूसरा झटका चौथे ओवर में संदीप शर्मा की बॉल पर लग, तो वहीं पांचवें ओवर की आखिरी बॉल पर केदार जाधव गलत अंपायरिंग का शिकार हुए। वरुण आरोन की बॉल उनके पैर पर लगी जिसे अंपायर ने आउट करार दिया। हालांकि हॉक आई रिव्यू में वे नॉटआउट थे।
– आरसीबी को चौथा झटका वरुण आरोन ने 14वें ओवर की पहली बॉल पर दिया। वरुण की शॉर्टपिच बॉल पर मंदीप ने पुल करने की कोशिश की, बॉल बल्ले का किनारा लेते हुए लगी और विकेटकीपर साहा ने बाउंड्री के पास जाकर बेहतरीन कैच पकड़ा।
टीमें इस प्रकार हैं..
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
शेन वाॅटसन, विष्णु विनोद, एबी डिविलियर्स, केदार जाधव, मंदीप सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, इकबाल अबदुल्लाह, टाइमल मिल्स, बिली स्टैंलेक, युजवेंद्र चहल।
किंग्स इलेवन पंजाब
मनन वोहरा, हाशिम अमला, रिद्धिमान साहा, ग्लैन मैक्सवेल, डेविड मिलर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, वरुण आरोन, टी नटराजन।