आईपीएल के सीज़न 10 के 36वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 10 विकेट से हरा दिया. दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बैटिंग करते हुए सभी विकेट खोकर 67 रन बनाए. जवाब में पंजाब की टीम बिना कोई विकेट खोए 68 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. मार्टिन गुप्टलि ने 27 बॉल में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नॉट आउट 50 रन की पारी खेली, जबकि अमला ने 20 बॉल में 16 रन रन बनाए.
दिल्ली की टीम 67 रन भी नहीं बना सकी …
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबजों की की एक न चली और सिर्फ 67 रन के स्कोर पर आउट हो गई. आईपीएल में अब तक का ये सबसे न्यूनतम स्कोर है. पंजाब के लिए सबसे अधिक संदीप शर्मा ने घातक बॉलिंग करते हुए 20 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि वरुण एरॉन और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, मोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला. दूसरी ओर, दिल्ली के लिए सबसे अधिक कोरी एंडरसन ने 18 रन की पारी खेली.