-- Advertisements --
आईपीएल 10 के 38 वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया , इससे पहले बेंगलुरु ने बल्लेवाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए थे जिसको मुम्बई इंडियन की टीम ने 5 विकेट शेष रहते हुए ही हासिल कर लिया !
मुम्बई की पारी…
मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा (नाबाद 56) की कप्तानी पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराते हुए प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम होने का गौरव हासिल किया। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने 163 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई ने इस लक्ष्य को एक गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने अपनी पारी की पहली ही गेंद पर पार्थिव पटेल का अहम विकेट खो दिया था। अनिकेत चौधरी ने उन्हें खाता भी नहीं खोलने दिया। पटेल के जाने के बाद जोस बटलर (33) और नीतीश राणा (27) ने टीम का स्कोर 61 तक पहुंचाया। लेकिन 70 के कुल स्कोर तक यह दोनों भी पवेलियन लौट चुके थे। इन दोनों को पवन नेगी ने आउट किया। केरन पोलार्ड (17) का युजवेंद्र चहल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया।
आरसीबी की पारी ऐसी रही…
– बेंगलुरु की ओर से सर्वाधिक रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। एबी ने 27 बॉल पर 43 रन की तूफानी इनिंग खेली। उनके अलावा पवन नेगी ने 35, केदार जाधव ने 28 और कप्तान विराट कोहली ने 20 रन बनाए।
– बेंगलुरु को पहला झटका कर्ण शर्मा ने दिया। कर्ण के ओवर की चौथी बॉल को मंदीप सिंह (17) ने डीप मिडविकेट की ओर खेलने की कोशिश की जिसे हार्दिक पंड्या ने कैच कर लिया। वहीं छठे ओवर की पहली बॉल पर विराट कोहली (20) मिशेल मैक्लिंघन का शिकार बने।
– टीम को तीसरा झटका ट्रेविस हेड (12) के रूप में लगा। 11वें ओवर में क्रुणाल की शॉर्ट बॉल को डीप मिडविकेट की ओर खेलने की कोशिश में ट्रेविस ने हार्दिक पंड्या का कैच थमा दिया। वहीं धुआंधार बैटिंग कर रहे एबी डिविलियर्स (43) को भी क्रुणाल पंड्या ने 13वें ओवर में अपना शिकार बनाया।
– पांचवें विकेट के लिए खेलने आए शेन वॉटसन (3) को 14वें ओवर की चौथी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। 22 बॉल पर 35 रन की इनिंग खेलने वाले पवन नेगी आखिरी ओवर में मिशेल मैक्लिंघन का शिकार बने। उन्हें कीरन पोलार्ड ने कैच किया। अगली ही बॉल पर केदार जाधव (28) भी पोलार्ड को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी बॉल पर श्रीनाथ अरविंद(0) रन आउट हुए।
टीमें इस प्रकार थीं …
मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान), मिशेल मैक्लिंघन, नीतीश राणा, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), लसिथ मलिंगा, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, कर्ण शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, मंदीप सिंह, एडम मिलने, श्रीनाथ अरविंद, केदार जाधव (विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ट्रेविस हेड, पवन नेगी, अनिकेत चौधरी।
-- Advertisements --