#IPL10: दिल्ली डेयर डेविल्स की शर्मनाक हार, मुंबई ने 146 रनों से हराया

0
793
-- Advertisements --

आईपीएल-10 के 45 वे  मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 146 रनो  से हरा दिया  मुंबई इंडियंस के द्वारा मिले 213 रनों के जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम 66  रनों पर ही सिमट गयी . इससे पहले मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को जीत के लिए 213 रनों का लक्ष्य  रखा था. मुंबई के लिए सबसे अधिक किरन पोलार्ड ने धुंआधार नॉट आउट 63 रन बनाए, जबकि सिमंस ने सिर्फ 43 बॉल में 66 रन की पारी खेली. पंड्या नॉट आउट 29 रन बनाकर लौटे, जबकि पार्थिव ने 25 रन की उपयोगी पारी खेली. दिल्ली के लिए पैट कमिंस सबसे महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 59 रन दिए.

 

 

टीमें :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान, मोहम्मद समी, शाहबाज नदीम, जयंत यादव, अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, करुण नायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सी.वी. मिलिंद, खलील अहमद, प्रत्यूष सिंह, मुरुगन अश्विन, आदित्य तारे, शशांक सिंह, अंकित बावने, नवदीप सेनी, कोरी एंडरसन, एंजेलो मैथ्यूज, पैट कमिंस, कगीसो रबाडा, क्रिस मोरिस, कार्लोस ब्रैथवेट.

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, असेला गुणारत्ने, हरभजन सिंह, मिशेल जॉनसन, कुलवंत खेजरोलियास, सिद्धेश लाड, मिशेल मैक्लेघन, लसिथ मलिंगा, हार्दिक पांड्या, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), केरन पोलार्ड, निकोलस पूरन, दीपक पुनिया, नीतीश राणा, जितेश शर्मा, कर्ण शर्मा, लेंडल सिमंस, टिम साउदी, जगदीश सुचिता, सौरभ तिवारी और आर.विनय कुमार.

-- Advertisements --