मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को खेले गए IPL10 के 7वें मैच में मुंबई ने कोलकाता को 4 विकेट से हरा दिया, मुंबई के तरफ से नितीश राणा और हार्दिक पंड्या ने अहम् रोल निभाया. राणा ने 29 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए जबकि पंड्या ने 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से सिर्फ 11 गेंदों में 29 रन बनाए.
इससे पहले मुंबई इंडियंस ने सधी शुरुआत के बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. अच्छी शुरुआत के बाद पार्थिव पटेल 30 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर LBW हो गए और अगले ही ओवर में जोस बटलर भी राजपूत की बॉल पर 28 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.
कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और 2 रन बनाकर सुनील नरेन की गेंद पर LBW का शिकार हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए कुनल पंड्या भी 11 रन बनाकर विकेट के पीछे पकड़ लिए गये .
किरेन पोलार्ड से भी मुंबई को उम्मीदें थीं लेकिन 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. काफी देर से क्रीज़ पर मौजूद नीतीश राणा ने अर्धशतक तो पूरा किया लेकिन शॉट खेलने के चक्कर में 29 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 10 के 11वें मैच में मुंबई इंडियंस को 179 रनों का लक्ष्य दिया था. नियमित अंतराल पर गिरते विकटों के बीच मनीष पांडे आखिर तक जमे रहे और 47 गेंदों में 81 रन बनाकर नाबाद रहे. मनीष ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने तेज़ शुरुआत के बाद गौतम गंभीर, क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा का विकेट गंवा दिया. गंभीर 19 रन बनाकर पंड्या की गेंद पर कैच आउट हुए जबकि उथप्पा भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि
इसके बाद क्रिस लिन को भी बुमराह ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. युसूफ पठान भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन सिर्फ 17 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर पोलार्ड को कैच थमा बैठे.
दोनों टीमों का ही यह दूसरा मैच है. कोलकाता की टीम ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी, वहीं मुंबई ने अभी खाता नहीं खोला है. उसे पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: IPL10: 9 विकेट से जीती सनराइजर्स हैदराबाद
कोलकाता की टीम ने अपने पहले मैच में गुजरात लायंस को हराया था. दूसरी ओर मुंबई को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स से हार मिली थी.
कोलकाता ने पीयूष चावला के स्थान पर अंकित राजपूत को मौका दिया है जबकि मुम्बई ने टिम साउदी के स्थान पर लसिथ मलिंगा और अंबाती रायडू के स्थान पर हरभजन सिंह को अंतिम एकादश में शामिल किया है.
टीमें इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, अंकित राजपूत, कुलदीप यादव, सुनील नरेन और ट्रेंट बाउल्ट.
मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नितिश राणा, मिशेल मैक्लेघन, जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा.