#IPL10: कोलकाता ने हैदराबाद को 17 रन से हराया

0
1162
-- Advertisements --

कोलकाता:IPL-10 के 14th मैच में कोलकाता की टीम ने हैदराबाद को 17 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे, जवाब में लक्ष्य  का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम 6 विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। कोलकाता के लिए 68 रन बनाने वाले रॉबिन उथप्पा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद टीम को पहला झटका शिखर धवन के रूप में लगा. उन्हें यूसुफ पठान ने 23 रन के निजी स्कोर पर ग्रैंडहोम के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद डेविड वॉर्नर (26) का विकेट गिरा. उन्हें कुलदीप यादव ने क्रिस वोक्स के हाथों लपकवाया. इससे पहले की हैदराबाद की टीम संभल पाती मोइसेस ओनरीकेज (13 रन) को क्रिस वोक्स ने अपनी ही बॉल पर कैच किया.

कोलकाता की पारी

इससे पहले रॉबिन उथप्पा (68) और मनीष पांडे (46) की धमाकेदार पारियों की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 173 रन का टारगेट दिया. इन दोनों के अलावा यूसुफ पठान ने 20 और कप्तान गंभीर ने 15 रन की पारी खेली. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि आशीष नेहरा, बेन कटिंग और राशिद को एक-एक विकेट मिले. लीग के शुरुआती दो मैच जीत डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए टीम को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक दिया.

टीमें इस प्रकार थी :

कोलकाता नाइटराइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, यूसुफ पठान, मनीष पांडे, ट्रेंट बोल्ट, उमेश यादव, सुनील नरेन, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, डी ग्रैंडहोम और क्रिस वॉक्स

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), युवराज सिंह, आशीष नेहरा, नमन ओझा, राशिद खान, बिपुल शर्मा, बीजे कटिंग, शिखर धवन, हेनरिक्स, दीपक हूडा और भुवनेश्वर कुमार

-- Advertisements --